🙏🏼🙏🏼🙏🏼 हर हर महादेव 🙏🏼🙏🏼🙏🏼
बीमारी,हताशा और पराजय के साथ अपने गुरु स्वामी ब्रह्मानन्द सरस्वती जी महाराज के आदेश और राजसभा सांसद अनिल अग्रवाल के आश्वासन के साथ शिवशक्ति धाम,डासना में खत्म हुआ यति नरसिंहानन्द सरस्वती जी का अनशन
*********************
राज्यसभा सभा श्री अनिल अग्रवाल ने आज शिवशक्ति धाम डासना में आकर हजारो युवाओं की उपस्थिति में यति नरसिंहानन्द सरस्वती जी महाराज को संसद में जनसँख्या नियंत्रण कानून की मांग को पुरजोर तरीके से उठाने की शपथ ली।उनके इस आश्वासन के बाद यति नरसिंहानन्द सरस्वती जी ने अपना अनशन समाप्त कर दिया।
अनशन समाप्त करते ही यति नरसिंहानन्द सरस्वती जी महाराज ने हिंदुत्व और सार्वजनिक जीवन से सन्यास लेने की शपथ ली ।
उन्होंने अपना अनशन अपने साथियों के साथ दूधेश्वरनाथ मठ में महादेव शिव की अर्चना और उनका प्रसाद ग्रहण करके किया ।
उन्होंने इस अवसर पर बताया की अब हिन्दू के अस्तित्व को बचाना बहुत मुश्किल हो गया।कठोर जनसँख्या नियंत्रण कानून अब कभी नही बनेगा।यह केवल अब राम मंदिर की तरह चुनावी मुद्दा ही रहेगा।चुनाव की राजनीति जब तक एक एक हिन्दू को लील नहीँ लेती तब तक यह बन्द नहीँ होगी।
उनके अनशन समाप्त करते समय यति माँ चेतनानन्द सरस्वती,बाबा परमेन्द्र आर्य,मोदीनगर विधायक डॉ मंजू सिवाच,हिन्दू विचारक विनोद सर्वोदय जी,अमित जानी,हरिनारायण सारस्वत,दिनेश अग्रवाल,राजेश यादव, अनिल यादव,अक्षय त्यागी,धीरज फौजी के साथ हजारो युवा उपस्थित थे।
2 दिसम्बर 2018
बीमारी,हताशा और पराजय के साथ अपने गुरु स्वामी ब्रह्मानन्द सरस्वती जी महाराज के आदेश और राजसभा सांसद अनिल अग्रवाल के आश्वासन के साथ शिवशक्ति धाम,डासना में खत्म हुआ यति नरसिंहानन्द सरस्वती जी का अनशन
*********************
राज्यसभा सभा श्री अनिल अग्रवाल ने आज शिवशक्ति धाम डासना में आकर हजारो युवाओं की उपस्थिति में यति नरसिंहानन्द सरस्वती जी महाराज को संसद में जनसँख्या नियंत्रण कानून की मांग को पुरजोर तरीके से उठाने की शपथ ली।उनके इस आश्वासन के बाद यति नरसिंहानन्द सरस्वती जी ने अपना अनशन समाप्त कर दिया।
अनशन समाप्त करते ही यति नरसिंहानन्द सरस्वती जी महाराज ने हिंदुत्व और सार्वजनिक जीवन से सन्यास लेने की शपथ ली ।
उन्होंने अपना अनशन अपने साथियों के साथ दूधेश्वरनाथ मठ में महादेव शिव की अर्चना और उनका प्रसाद ग्रहण करके किया ।
उन्होंने इस अवसर पर बताया की अब हिन्दू के अस्तित्व को बचाना बहुत मुश्किल हो गया।कठोर जनसँख्या नियंत्रण कानून अब कभी नही बनेगा।यह केवल अब राम मंदिर की तरह चुनावी मुद्दा ही रहेगा।चुनाव की राजनीति जब तक एक एक हिन्दू को लील नहीँ लेती तब तक यह बन्द नहीँ होगी।
उनके अनशन समाप्त करते समय यति माँ चेतनानन्द सरस्वती,बाबा परमेन्द्र आर्य,मोदीनगर विधायक डॉ मंजू सिवाच,हिन्दू विचारक विनोद सर्वोदय जी,अमित जानी,हरिनारायण सारस्वत,दिनेश अग्रवाल,राजेश यादव, अनिल यादव,अक्षय त्यागी,धीरज फौजी के साथ हजारो युवा उपस्थित थे।
2 दिसम्बर 2018
No comments:
Post a Comment