Monday 24 December 2018

नरसिंह संदेश

                "नरसिंह सन्देश"
🙏🏽🙏🏽🙏🏽 हर हर महादेव 🙏🏽🙏🏽🙏🏽
"हर पत्थर करता रहा,कायम निज पहचान।
धीरे धीरे हो गयी ये बस्ती बेजान।।"
रोज एक नया त्यौहार और रोज एक नया देवता,हिन्दुओ अपने मानसिक दिवालियापन से निकल कर सोचो तो सही की हम कर क्या रहे हैं?
अपने दोष दुसरो पर डाल कर,उन्हें नीचा दिखाने की कोशिश करके अपने अस्तित्व को खत्म करके हमे क्या मिलेगा?
हमारी पहचान सफाई और सादगी है,हम क्रिसमस का विरोध तो कर रहे हैं पर सच तो ये है की हमने दीपावली को क्रिसमस बनाने में कोई कसर नही छोड़ी है।
नकल के लिये भी अक्ल चाहिये,हमने इस बात को सच करके दिखाया है।
बात बहुत गहरी है,अगर समझने की कोशिश करोगे तो बहुत अच्छा है वरना गाली तो मैं खाता ही रहता हूँ।

..................................25 दिसम्बर 2018

Tuesday 4 December 2018

कुरान और इस्लामिक इतिहास के परिपेक्ष में शरीयत और शरिया कानून को समझने का समय - यति नरसिंहानन्द सरस्वती

                                            प्रेस विज्ञप्ति 

कुरान और इस्लामिक इतिहास के परिपेक्ष में शरीयत और शरिया कानून को समझने का समय - यति नरसिंहानन्द सरस्वती



************************
यति नरसिंहानन्द सरस्वती जी ने सभी हिन्दू धर्मगुरुओ और मुस्लिम धर्मगुरूओ,मौलानाओ व विद्वानों को शिवशक्ति धाम डासना में दिया शास्त्रार्थ का निमंत्रण
**********************
अखिल भारतीय संत परिषद के राष्ट्रीय संयोजक यति नरसिंहानन्द सरस्वती जी महाराज ने आज सुप्रसिद्ध हिन्दू विचारक विनोद सर्वोदय,समाजसेवी डॉ आर के तोमर,बाबा प्रमेन्द्र आर्य,अक्षय त्यागी,अनिल यादव, प्रमोद कुमार बंसल,सतीश गर्ग,सतेंद्र त्यागी,अरुण त्यागी तथा अन्य साथियों के साथ एक प्रेस वार्ता को सम्बोधित किया ।
प्रेस वार्ता में यति नरसिंहानन्द सरस्वती जी महाराज ने कहा की अब समय आ चुका है की पूरी दुनिया कुरान और इस्लामिक इतिहास के परिपेक्ष में शरीयत और शरिया कानून को समझने की कोशिश करें। बुलन्दशहर के दरियापुर में हुए तीन दिनी इज्तेमा ने आज बिल्कुल स्पष्ट कर दिया है की भारत पर शरीयत और शरिया कानून के बस कुछ की कदम दूर है।
जिस तरह से भारत में केवल हिन्दुओ की वोटो से बनी पूर्ण बहुमत की हिंदूवादी सरकार और उनके मूल मार्गदर्शक संगठन आरएसएस ने इस्लामिक कट्टरपंथ के सामने घुटने टेक कर दयनीय समर्पण किया है,उससे यह स्पष्ट हो गया है कि अब भारतवर्ष में कोई भी राजनैतिक दल इस्लामिक जिहाद से टक्कर नहीं लेगा। अब भारतवर्ष के हिन्दुओ सहित सभी काफिरो को जिसमे ईसाई, बौद्ध, जैन, सिक्ख, पारसी,यहूदी सभी शामिल हैं, उन्हें बहुत गम्भीरता के साथ पूरी दुनिया के मुस्लिम देशों में हुए काफिरो के दर्दनाक अंत का अध्ययन करना चाहिये। ताकि वो भी उस खौफनाक समय के लिये खुद को तैयार कर सकें।

उन्होंने कहा की आज पूरी दुनिया मे इस्लामिक जिहाद के नाम पर जो भी कत्लोगारत हो रहा है उसके लिये मुसलमान बिल्कुल भी दोषी नहीं है क्योंकि वो केवल वही कर रहे हैं जो कुरान और इस्लाम ने उन्हें सिखाया है। यदि कोई मुस्लिम धर्मगुरु या मौलाना यह कहता है की ये खूनखराबा इस्लामिक नही है तो वो झूठ बोलता है क्योंकि वास्तव में इस्लाम ये ही है और इनका दर्शन भी यही कहता है। अगर वो मेरी बात से सहमत नहीं हैं तो मै उन्हें एक खुशनुमा और स्वस्थ बहस की चुनौती देता हूँ ।
इस्लाम के नाम पर हुए इस राक्षसी हिंसा के जिम्मेदार सनातन धर्म के धर्मगुरु हैं जिन्होंने कभी भी सनातन धर्म के मूल सिद्धांतो को दुनिया के सामने नही रखा।सनातन धर्म के धर्मगुरुओ की कायरता, अकर्मण्यता और धर्म के मौलिक सिद्धांतो से विश्वासघात के कारण इस्लामिक जिहाद पूरी दुनिया मे फैला है । हमारा धर्म कहता है की सन्यासी को लोभ,लालच,भय,अहंकार और मोह का परित्याग करके हर हालत में अपने धर्म की रक्षा करनी चाहिये।हमारे सनातन के सन्यासी सब कुछ कर रहे हैं, परंतु अपने धर्म के अनुयायियों को स्वाभिमान से जीना और धर्म के लिये मर मिटने के लिए सजग नही करते। राजनैतिक तंत्र आज यदि इतना हिन्दू विरोधी हुआ है तो इसका कारण भी केवल यही है की सनातन के धर्मगुरूओ ने अपनी गरिमा खो दी और राजनैतिक लोगो का गुरु बनने की जगह उनके शिष्य या यूँ कहिये की दलाल बन गए और सारे धर्म को बर्बाद कर दिया।

अगर कोई हिन्दू धर्मगुरु मुझसे सहमत नहीँ है तो मैं उसे शिवशक्ति धाम डासना में शास्त्रार्थ करने का निमंत्रण देता हूँ । यह शास्त्रार्थ सारे दुनिया में फेसबुक और यूट्यूब के माध्यम से प्रसारित किया जायेगा   
      

Monday 3 December 2018

बीमारी,हताशा और पराजय के साथ अपने गुरु स्वामी ब्रह्मानन्द सरस्वती जी महाराज के आदेश और राजसभा सांसद अनिल अग्रवाल के आश्वासन के साथ शिवशक्ति धाम,डासना में खत्म हुआ यति नरसिंहानन्द सरस्वती जी का अनशन

🙏🏼🙏🏼🙏🏼 हर हर महादेव 🙏🏼🙏🏼🙏🏼

बीमारी,हताशा और पराजय के साथ अपने गुरु स्वामी ब्रह्मानन्द सरस्वती जी महाराज के आदेश और राजसभा सांसद अनिल अग्रवाल के आश्वासन के साथ शिवशक्ति धाम,डासना में खत्म हुआ यति नरसिंहानन्द सरस्वती जी का अनशन
*********************
राज्यसभा सभा श्री अनिल अग्रवाल ने आज शिवशक्ति धाम डासना में आकर हजारो युवाओं की उपस्थिति में यति नरसिंहानन्द सरस्वती जी महाराज को संसद में जनसँख्या नियंत्रण कानून की मांग को पुरजोर तरीके से उठाने की शपथ ली।उनके इस आश्वासन के बाद यति नरसिंहानन्द सरस्वती जी ने अपना अनशन समाप्त कर दिया।
अनशन समाप्त करते ही यति नरसिंहानन्द सरस्वती जी महाराज ने हिंदुत्व और सार्वजनिक जीवन से सन्यास लेने की शपथ ली ।
उन्होंने अपना अनशन अपने साथियों के साथ दूधेश्वरनाथ मठ में महादेव शिव की अर्चना और उनका प्रसाद ग्रहण करके किया ।
उन्होंने इस अवसर पर बताया की अब हिन्दू के अस्तित्व को बचाना बहुत मुश्किल हो गया।कठोर जनसँख्या नियंत्रण कानून अब कभी नही बनेगा।यह केवल अब राम मंदिर की तरह चुनावी मुद्दा ही रहेगा।चुनाव की राजनीति जब तक एक एक हिन्दू को लील नहीँ लेती तब तक यह बन्द नहीँ होगी।
उनके अनशन समाप्त करते समय  यति माँ चेतनानन्द सरस्वती,बाबा परमेन्द्र आर्य,मोदीनगर विधायक डॉ मंजू सिवाच,हिन्दू विचारक विनोद सर्वोदय जी,अमित जानी,हरिनारायण सारस्वत,दिनेश अग्रवाल,राजेश यादव, अनिल यादव,अक्षय त्यागी,धीरज फौजी के साथ हजारो युवा उपस्थित थे।
                                                                                2 दिसम्बर 2018