Thursday 7 June 2018

हिन्दुओ का सबसे बड़ा दुश्मन उनका उनके धर्म के प्रति अज्ञान है - NARSINGH VANI

महायज्ञ" हिन्दुओ का सबसे बड़ा दुश्मन उनका उनके धर्म के प्रति अज्ञान है - NARSINGH VANI

देवाधिदेव महादेव शिव और जगत जननी मां जगदंबा के चरणों में नमन करते हुए मैं यति नरसिंहानंद सरस्वती
मैं आज जितने भी हिंदू धर्म को मानने वाले हैं , जितने भी सनातन धर्म को मानने वाले है, मैं आज उन सभी से यह निवेदन करना चाहता हूं कि हम सभी अपने धर्म के मूल की ओर लौटकर चलें
हम भगवान शिव की ओर चले हम भगवान शिव की शक्तियों की ओर चलें हम अपने धर्म की ओर चलें ताकि हमारे धर्म को बचाया जा सके आज पूरी दुनिया में हिंदुओं का सबसे बड़ा दुश्मन उनका उनके धर्म के प्रति अज्ञान है क्योंकि हिंदुओं के जितने भी धर्मगुरु है जितने भी धर्माचार्य हैं उन्होंने हिंदुओं को हिंदुओं के धर्म के मूल से हटाने का कार्य किया जो हमें आज विनाश की ओर ले जा रहा है ।
दुनिया की कोई भी संस्कृति दूसरी संस्कृति को तबतक समाप्त नहीं कर सकती जबतक की वह संस्कृति अंदर से खोखली नहीं हो जाती ...
पिछले (1300) तेरह सौ सालों से जो इस्लामिक जिहादियों का कहर हम पर टूटा हुआ है, पिछले 1300 वर्षों से जो हमारी बहन बेटियों की मंडिया लगाई गई है उसके दोषी केवल इस्लामिक जिहादी ही नहीं है बल्कि हमारे अंदर की  कमजोरिया भी है
मैं हिंदू समाज से यह कहना चाहता हूं
आज मनन चिंतन के बाद हिंदू समाज अपने धर्म की रक्षा की ओर चले
और मैं मां बंगलामुखी के सभी उपासकों "सभी सनातन धर्मियों से कहना चाहता हूं की आपको मां ने सब कुछ दिया है , हम लोग मां के धर्म को बचाने का प्रयास करें,  मां को धर्म की आवश्यकता नहीं है क्योंकि मां तो साक्षात धर्म है लेकिन हमारे लिए धर्म बहुत जरूरी है  यदि यह ये धर्म का लोप हो गया तो कुछ भी नहीं बचेगा
मां हम सबको सद्बुद्धि दें मां हम सबको यह बताएं की हिन्दुओ यदि कल हमारे बच्चे हीं बचे तो क्या बचेगा हिंदू हर चीज को बचा रहा है किंतु हिंदू अपने बच्चों को बचाने की नहीं सोच रहा है बच्चे नहीं बचे तो क्या बचेगा ??
आइए विजय और सतबुद्धि की देवी मां बंगलामुखी और भोले बाबा की शरण में चले और अपने धर्म को बचाने का प्रयास करें...
हर हर महादेव , हर हर महादेव , हर हर महादेव
- परम् पूज्य गुरुदेव श्री' यति नरसिंहानन्द सरस्वती जी महाराज
डासना देवी मन्दिर , ग़ाज़ियाबाद , उ. प्र.

https://youtu.be/kOPdgUmX7_M